Virat Kohli’s Impact In India v/s Pakistan Cricket Match : T20 वर्ल्ड कप 2024 का भारत और पाकिस्तान के बीच आज महा मुकाबला होने वाला है पूरे भारत और पाकिस्तान के लोगों के साथ साथ दूसरे देशों के लोगों को भी इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत मुकाबला हुआ है तथा हर बार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में लोगों के बीच एक अलग ही दिलचस्पी दिखाई जाती है।
कप्तान रोहित शर्मा के अगुवाई में भारत और पाकिस्तान के बीच का मैच होने जा रहा है। रोहित शर्मा एक बहुत अच्छा प्लेयर हैं तथा कपटानी भी बहुत अच्छा करते हैं। रोहित शर्मा को भारत के देशवासियों द्वारा हिटमैन के नाम से भी पुकारा जाता हैं क्योंकि जब रोहित शर्मा पिच पर रनों का बरसात करते हैं तो उनके आगे कोई भी बॉलर टिक नहीं पता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा यह मैच कराया जा रह हैं। आज के इस मैच में लोगों के बीच बहुत ज्यादा उत्साह है क्योंकि यह मैच पहली बार न्यूयॉर्क में खेला जा रहा है।
स्टेडियम : Nassau County International cricket Stadium, New York
समय : India vs Pakistan, June 09, 10:30 AM Local, 8PM Indian Time
पिच रिपोर्ट : रवि शास्त्री के द्वारा यह बताया गया कि आज पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए बहुत ही बढ़िया हैं। बल्ले और गेंद के बीच बहुत बढ़िया संतुलन देखने को मिलेगा। शुरुआत में नई गेंद के साथ कुछ उछाल देखने को मिलेगा विकेट गिरने का ज्यादा मौका मिलेगा।
पाकिस्तान पहले मैच में अमेरिका से हारने के बाद क्रिकेट के मामले में काफी मुश्किल में पड़ गया है। लेकिन जब कोई टीम पहला ही मैच हार जता हैं, तो दूसरे मैच की तैयारी बहुत तेज़ी से करने लगता हैं और आज का मैच बहुत ही रोमांचक होने वाला हैं। आज पाकिस्तान भी अपनी पुरी ताकत के साथ खेलेगा और भारत भी क्योंकि दोनों टीम मैच हारना नहीं चाहेगी और दोनो टीम अपनी पुरी ताकत से मैच खेलेगी।
Virat Kohli’s Impact In India v/s Pakistan Cricket Match : इस मैच में विराट कोहली का अहम योगदान है क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बहुत अच्छा रिकॉर्ड है। 2022 T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का विजय परी तो सबको याद होगा, शायद वही पारी आज भी देखने को मिल सकता है। कप्तान रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैच जीतने के लिए एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर रहना चाहता हूं मुझे लगता है कि सभी खिलाड़ियों का योगदान बहुत ही जरूरी हैं।
Indian Team : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल।
Pakistan Team : मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, अबरार अहमद, सैम अयूब, अब्बास अफरीदी।
आज भारत में दो खुशी के दिन है।
1: आज एनडीए सरकार बनने जा रही है तथा नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। इसके लिए देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं।
2: आज भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला होने जा रहा है।
रोहित शर्मा एक बहुत बढ़िया बल्लेबाज के साथ-साथ एक अच्छे कप्तान भी हैं उन्होंने अपनी कप्तानी में बहुत ज्यादा मैच को जिताया है रोहित शर्मा आज भी अपना बेस्ट परफॉर्मेंस ही देंगे तथा भारत को जीत दिलाएंगे।
विराट कोहली से एक अलग ही उम्मीद है क्योंकि विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ बहुत अच्छा परफॉर्मेंस रहा है। विराट कोहली ने 2022 T20 वर्ल्ड कप में अपने दम पर मैच को जिताया था। आज भी अपना बेस्ट परफॉर्मेंस ही देंगे।
अगर आपको यह “Virat Kohli’s Impact In India v/s Pakistan Cricket Match : आज देखिये विराट का विराट रूप” आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट कर के जरूर बताये ।
Hey just wanted to gve you a brief heads up annd let you know a few of the images aren’t loading correctly.
I’m not sure why but I think its a lijnking issue. I’ve trked it in two different internet browsers and blth show the same outcome. https://odessaforum.Biz.ua/
Hey just wanted to give you a brief heads up and let you know a
few of the images aren’t loading correctly.
I’m not sure why but I think its a linking issue. I’ve tried it in two
different internet browsers and both show the same outcome. https://odessaforum.Biz.ua/