TMC Declare Candidate list : लोकसभा चुनाव को देखते हुए टीएमसी ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं । इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान का नाम भी शामिल है । भारत में लोकसभा चुनाव बहुत जल्द होने वाला है, अब किसी भी पार्टी के लिए ज्यादा समय नहीं रह गया है । भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पहले ही प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है ।
पश्चिम बंगाल की सीटों पर TMC ने प्रत्याशियों के नाम किए घोषित :
लोकसभा चुनाव को देखते हुए अब सभी पार्टियां धीरे-धीरे अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने में लगी है । इसलिए रविवार को TMC ने भी अपने 42 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं । ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के सभी सीटों पर प्रत्याशीयों के नाम की घोषणा किया इस लिस्ट में हाई प्रोफाइल युसूफ पठान को भी शामिल किया गया है । यूसुफ पठान को बहरामपुर का टिकट दिया गया है, अभी वहां कांग्रेस के अधीर रंजन सांसद है ।
आसनसोल से अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को मिला टिकट :
टीएमसी ने इस बार निष्कासित सांसद महुआ मोइत्रा को फिर से शामिल कर लिया है । महुआ मोइत्रा को कृष्णा नगर की सीट से टिकट मिला है । अभिषेक बैनर्जी आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं । सूची में दार्जिलिंग से गोपाल लामा, जलपाईगुडी से निर्मल चंद्र, जयनगर से प्रतिमा मंडल शामिल है । पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान के साथ बॉलीवुड के चर्चित चेहरा शत्रुघ्न सिन्हा को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल से टिकट मिला है । घटाल से अभिनेता देव, मेदनीपुर से जून मालिया, झाड़ग्राम से पदमश्री कालीपद, पुरुलिया से शांतिराम महतो, बीरभूम से शताब्दी राय, बनगांव से विश्वजीत दास आदि नाम टीएमसी के लिस्ट में है ।
यूसुफ पठान ने टिकट मिलने पर जाहिर की खुशी :
लोकसभा चुनाव के लिए TMC द्वार पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान को टिकट मिलने पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर X पर अपनी खुशी जाहिर की है । उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि मैं सदैव ममता जी का आभारी हूं । टीएमसी परिवार में मेरा स्वागत और संसद में लोगों की आवाज बनने की जिम्मेदारी मुझ पर सौंपने के लिए धन्यवाद ।