Site icon Sudiksha News

T20 World Cup 2024 : India v/s Pakistan के बीच इस दिन होगा महामुकाबला

T20 World Cup 2024 : India v/s Pakistan
T20 World Cup 2024 : आज मैं इस आर्टिकल में आप लोगो को 9 जून 2024 रविवार के दिन भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच T20 के बारे में बताऊंगा । भारत के लोगो तथा भारत के पड़ोसी और मित्र देशों के लोगो को भी इस दिन का बहुत ही बेसब्री से इंतजार हैं, क्योंकि इस दिन 9 जून 2024 दिन रविवार को 2 महामुकाबला होने वाला हैं ।
1: केंद्र सरकार का सपथ ग्रहण
2: भारत और पाकिस्तान के बीच T20 मैच

T20 विश्व कप 2024: जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाता हैं वो मैच एक इंटरनेशनल मैच बन जाता हैं और इस मैच को अमेरिका में खेला जा रहा हैं,आइये जानते हैं T20 विश्व कप के बारे में कुछ रोचक बातें –

भारत और पाकिस्तान का मैच किसी महामुकाबला से कम नहीं : वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच किसी महामुकाबला से कम नहीं हैं । ब्रायन लारा अमेरिका और वेस्टइंडीज के बीच हो रहे इस सीरीज से ब्रायन लारा काफी खुश है तथा उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच को लेकर वो काफी उत्साहित हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 9 जून 2024 को संयुक्त राज्य अमेरिका में 8pm से मैच स्टार्ट होगा।

इस वर्ष का सबसे बड़ा क्रिकेट मैच अमेरिका की धरती पे हो रहा है और वो भी भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून 2024 को भारत को 2 सरप्राइज मिलने वाला है –
1 : भारत में एक बार फिर तथा लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है, उस दिन भारत के प्रधानमंत्री Modi ji अपने पद का सपथ ग्रहण लेंगे।
2 : भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है

पिच रिपोर्ट : वहा की पिच सामान्य से थोड़ी सुखी मिलेगी जिससे स्पिनरों को काफी सहायता मिलेगी।
भारतीय टीम में 4 स्पिनरों को रखा गया हैं, हालांकि अभी तक भारतीय टीम में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे इसका चयन नही हुआ हैं।

9 जून 2024 दिन रविवार क्योकि उस दिन छुट्टी का दिन रहता ही है, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस हर जगह छुट्टी रहता है, शायद इसी वजह से रविवार का दिन सुनिश्चित किया गया कि सभी लोग आराम से दिन में प्रधानमंत्री सपथ ग्रहण का आनंद लेंगे और रात मे भारत और पाकिस्तान मैच का आनंद लेंगे।

अगर आपको यह ‘T20 World Cup 2024 : India v/s Pakistan’ आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट कर के जरूर बताये ।

Exit mobile version