NITISH KUMAR : मोदी सरकार 3.0 : तो बिहार के मुख्यमंत्री से नीतीश कुमार का करना पड़ेगा मांगे पूरी तब बनेंगी मोदी सरकार 3.0। नीतीश कुमार के द्वारा मोदी से मिले उप प्रधानमंत्री पद को ठुकरा दिया गया है तथा नीतीश कुमार ने श्री नरेंद्र मोदी के सामने रख दी ऐसी शर्त अगर नहीं माने तो सयाद नहीं बन पाएगी NDA सरकार ।
बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की मांग ने एनडीए को हिला कर रख दिया हैं।
एनडीए का गठबंधन अब टूटने के कगार पे है, नीतिश कुमार की मांगों को अगर पूरा नहीं किया गया तो केंद्र में कुछ ना कुछ खेला हो सकता हैं।
अगर जो-जो शर्त नीतिश कुमार ने केंद्र के सामने रखा हैं अगर वो मांग पूरा नहीं हुआ तो हो सकता है, की केंद्र में INDIA की सरकार देखने को मिल सकता हैं ।
नीतिश कुमार का केंद्र से मांग :- नीतीश कुमार ने केंद्र के सामने 4 मांगे रखी हैं :-
1: अग्निवीर योजना को खत्म किया जाए।
2: वित्त मंत्रालय।
3: कृषि मंत्रालय।
4: रेल मंत्रालय।
JDU के नेता नीतीश कुमार ने 12 सीट पर जीत दिलाई हैं तथा 4 सांसद पे 1 मंत्रालय का मांग रखा गया हैं।
अग्निविर योजन को खत्म करने का मांग किया गया हैं जो कि एक अच्छा मांग हैं ।
लोक सभा इलेक्शन 2024 में पिछले साल की भाती इस बार भाजपा को 63 सीटे कम आई हैं, इस बार भाजपा को सिर्फ 240 सीटे ही जीत पाई है जिसके तहत अब भाजपा को पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बना सकती हैं अब जो केन्द्र मे सरकार बनेगी वो किसी ना किसी पार्टी से मिलजुल कर ही सरकार बना सकती है।
2024 लोक सभा इलेक्शन में एनडीए गठबंधन को 293 सीट तथा INDIA गठबंधन को 234 सीट जीत पाई हैं।
एनडीए गठबंधन में ही जेडीयू पार्टी शामिल हैं और जेडीयू पार्टी के नेता नीतीश कुमार जी हैं जो कि, अभी वर्तमान में बिहार के मुख्यमंत्री भी हैं।
12 सीट जीत कर नीतीश कुमार ने केन्द्र मे अपना जगह बनाया हैं तथा एनडीए सरकार केन्द्र मे बनाने के लिए नीतीश कुमार का होना बहुत जरूरी है और नीतीश कुमार ने केन्द्र के सामने अपनी 4 मांगो को रखा हैं जिसमे सबसे पहला मांग अग्निवीर को खत्म करने का प्रस्ताव रखा गया हैं और तीन मंत्रालय का मांग नीतीश कुमार के द्वारा किया गया है जिसमें वित्त मंत्रालय, रेल मंत्रालय और कृषि मंत्रालय का मांग नीतीश कुमार के द्वारा रखा गया हैं।
बन सकती है INDIA की सरकार :- अगर नीतीश कुमार का ये प्रस्ताव नहीं पूरा हुआ तो वो अपने 12 सांसदों के साथ तथा और अपने साथ सांसदों को अपने में मिला कर एनडीए गठबंधन को छोड़ कर INDIA गठबंधन में शामिल हों जायेंगे जिससे कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की असंका हो सकती हैं।
अगर आपको यह ‘NITISH KUMAR : मोदी सरकार 3.0’ आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट कर के जरूर बताये ।
2 thoughts on “NITISH KUMAR : मोदी सरकार 3.0 अगर बनानी हैं तो बिहार के मुख्य मंत्री श्री नीतीश कुमार का करना पड़ेगा ये-ये मांग पूरी आईए जानते हैं विस्तार से”