International Best Friendship Day 2024 : नमस्कार दोस्तों 8 जून यानी कि दोस्ती का दिन। आज के दीन मेरे सबसे प्यारे दोस्त को मेरे तरफ हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। मैं मेरे दोस्त के साठ पूरे भारत वाशियो को आज के दिन यह संदेश देना चाहता हु कि आप हमेशा खुश रहें और मुस्कुराते रहे।8 जून एक ऐसा दिन हैं जिस दिन पूरे देश में दोस्ती का एक ऐसा संदेश देता है कि पूरे देशवासी एक साथ मिल कर रहें।
दोस्तों का साथ होना सिर्फ दोस्ती ही नहीं कहलाता बल्कि दोस्त एक परिवार की तरह होते हैं जो हर सुख-दुख में हमारे साथ खड़े रहते हैं। हमारे जीवन में या इस देश के हर इंसान के जीवन में दोस्त का होना बहुत जरूरी है क्योंकि एक दोस्त ही हैं जो हमारे साथ हमेशा खड़े रहते हैं। दोस्त ही होते है जिससे हम दिल की हर बात शेयर कर सकते हैं तथा वह खुलकर साथ भी देते हैं। हर इंसान के जीवन में दोस्ती का होना बहुत महत्व होता हैं।
मैं अपने दोस्त को कुछ संदेश देना चाहता हूं :
- सबसे पहले मैं मेरे सबसे प्यारे दोस्त और मेरे दिल की बहुत करीबी दोस्त को इस दोस्ती के पवित्र दिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देना चाहता हूं तथा भगवान से प्रार्थना कर रहा हूं कि मेरे दोस्त के जीवन मे कभी किसी चीज की कमी ना हो यथा वो हमेशा खुश रहें।
- दोस्त सिर्फ एक दोस्त नहीं होते हैं वह एक परिवार की तरह होते हैं। हम अपने दोस्त से जीवन की तथा अपने दिल की हर बात कह सकते है तथा दोस्त हमारे हर सुख दुख में हमारे साथ खड़े रहते हैं।
- भारत एक मित्रता और भाईचारा का देश है तथा मैं अपने देशवासियों को इस मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देना चाहता हूं तथा प्रार्थना करता हूं कि सभी लोग एक साथ मिल जुल कर रहे हैं तथा हमेशा खुश रहे।
- दोस्त हमारे जीवन तथा हम सब के जीवन में एक रत्न की तरह होते हैं दोस्ती का साथ एक प्यार के साथ से भी बड़ा साथ होता है। जब हम किसी परिस्थिति से गुजर रहे होते या किसी मुश्किल घड़ी से जब गुजरते हैं, तो एक सच्चा दोस्त होता है जो हमारे साथ खड़ा होता है तथा हमे उस परिस्थिति से बाहर निकालने का प्रयास करता हैं और हमे खुश करने का प्रयास करता है।
मित्रता दिवस इतिहास :
मित्रता दिवस यूनाइटेड स्टेट कि परंपरा है इसे यूनाइटेड स्टेट द्वार शुरु किया गया था। वर्ष 1935 में इसे सबसे पहले यूनाइटेड स्टेट में शुरु किया गया। वही से धीरे धीरे सभी देशी में इस दिन को मित्रता दिवस के रुप मे मनाया जाने लगा। 8 जून साल का सबसे अच्छा दिन होता हैं जब दोस्तो के साथ बाहर जाकर एक साथ रहा जाता है तथा एक साथ मिलकर इस दिवस को मनाया जाता हैं। राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ मित्रता दिवस अब विभिन्न देशों में भी मनाया जाने लगा है।
मित्रता दिवस महत्व :
सभी लोग अपने अपने कामों में बिजी रहते हैं कोई ऑफिस वर्क करता हैं तो कोई बिजनेस में बिजी रहते हैं। मित्रता दिवस का दिन हमे यह संदेश देता हैं कि हम इस दिन अपने सभी काम को छोड़ कर सभी मित्र एक साथ बैठ कर उस दिन को बिताए, एक साथ लंच और डिनर करे, एक साथ उस दिन को बिताए। इस खास दिन को बिताने का सबसे अच्छा तारिका कोई ट्रिप प्लान करे और सभी मित्र एक साथ मिलकर इस दिन को बिताए।
खून के रिश्ते के साथ साथ दोस्ती का रिश्ता भी जिंदगी का एक अहम रिश्ता हैं। हमे कभी भी अपने दोस्त को खोना नहीं चहिए क्योंकि प्यार, देखभाल समर्थन किसी अन्य रिश्ते में नहीं देखने को मिलता लेकीन दोस्ती के रिश्ते में यह सब चीजे एक साथ देखने को मिलता हैं।
दोस्ती तोड़ना बहुत आसान है लेकीन सभी कठिनाइयों को सहते हुए दोस्ती को निभाना ही एक सच्चे मित्र की पहचान होती है और वही एक सच्चा मित्र होता हैं।
कुछ लोगो की दोस्ती किसी गलतफहमी में या किसी कारण वश टूट जाती हैं, लेकीन दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता होता हैं जो कभी धोखा नहीं देते है।
हमे एक साथ मिलकर रहना चहिए। क्योंकि दोस्ती हमे यही सिखाता हैं, कि हम सभी लोग एक साथ मिलकर रहे और मित्रता को हमेशा बरकरार रखे।
अगर आपको यह “International Best Friendship Day 2024: मित्रता दिवस कि हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई, समझते हैं इसके इतिहास और महत्व के बारे में” आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट कर के जरूर बताये ।