Essay on Computer कंप्यूटर पर निबंध और इसका इस्तेमाल :
अगर हम ऐसा कहें कि आज का युग कंप्यूटर का युग है और इसके बिना कुछ संभव नहीं है तो ऐसा कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि आप लोग भी अपने रोजमर्रा के जीवन में कंप्यूटर का इस्तेमाल कहीं ना कहीं करते होंगे या देखे जरुर होंगे इसलिए आज के युग को हम कंप्यूटर का युग कह सकते हैं । कंप्यूटर का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ कंपनी या फैक्ट्री में ही नहीं है बल्कि आज के समय में इसका इस्तेमाल छोटे दुकानों में या लोग अपने घरों में भी कुछ कार्य करने के लिए कर रहे हैं क्योंकि इसके इस्तेमाल से कार्य बहुत आसानी से और कम समय में किया जा सकता है । यह आर्टिकल मैं आज कंप्यूटर के ऊपर लिख रहा हूं जो एक निबंध भी माना जा सकता है और यह निबंध स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बहुत उपयोगी है ।
What is computer ? कंप्यूटर क्या है ?
Computer एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो मानव के द्वारा बनाया गया है । यह निर्दोषों के अनुसार कार्य करने वाला स्वचालित मशीन होता है अर्थात यह इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट के एक चक्र के माध्यम से संचालित होता है । यह गणित के सूत्रों एवं तत्वों के आधार पर कार्य करता है । कंप्यूटर के आविष्कारक महान वैज्ञानिक चार्ल्स बबेज है । शुरुआती दौर में कंप्यूटर बहुत बड़े साइज में और भारी भी होते थे । कुछ समय चलने के बाद इनको बहुत देर तक ठंडा होने के लिए बंद कर दिया जाता था, लेकिन धीरे-धीरे कंप्यूटर को और विकसित और आसान बनाने के लिए इसमें बहुत परिवर्तन होते हुए इस प्रकार उनके साइज और आकार में परिवर्तन होता गया और बड़े और भारी कंप्यूटर से छोटे और कंपैक्ट रूप लेते चले गए । कंप्यूटर में परिवर्तन जेनरेशन वाइस होता चला आया है और आज के आधुनिक कंप्यूटर बहुत ही आकार में छोटे, हल्के और इजी चलाने में हो गए हैं। इसके हार्डवेयर के साथ-साथ सॉफ्टवेयर में भी परिवर्तन होता आया है। कंप्यूटर के मुख्य रूप से दो पार्ट है – पहला पार्ट हार्डवेयर और दूसरा पार्ट है सॉफ्टवेयर इनके कॉन्बिनेशन से ही कंप्यूटर बना है । हम हार्डवेयर के द्वारा कंप्यूटर में इनपुट देते हैं और मॉनिटर पर जो आउटपुट प्राप्त होता है वह एक सॉफ्टवेयर के द्धारा तैयार डाटा होता है ।
कंप्यूटर के घटक और प्रकार :
कंप्यूटर के वैसे तो कई भाग होते हैं लेकिन मुख्य रूप से कंप्यूटर के 4 भाग होते हैं – सीपीयू, माउस, मॉनिटर और कीबोर्ड । सीपीयू को कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहते हैं क्योंकि यह सभी प्रकार की प्रोसेसिंग और गणनाएं करता है । कंप्यूटर को कमांड देने के लिए या डाटा एंट्री के लिए माउस और कीबोर्ड का इस्तेमाल किया जाता है जो की इनपुट डिवाइस है । इसी प्रकार रिजल्ट के रूप में प्राप्त डाटा को देखने के लिए मॉनिटर का इस्तेमाल होता है जो की एक आउटपुट डिवाइस है और इस डाटा को प्रिंट करने के लिए प्रिंटर का इस्तेमाल किया जाता है । यह भी एक आउटपुट डिवाइस है ।
कंप्यूटर का उपयोग :
आज के समय में कंप्यूटर का इस्तेमाल लगभग सभी क्षेत्र में किया जा रहा है, लेकिन कुछ मुख्य इस्तेमाल होने वाले क्षेत्र इस प्रकार हैं –
- कंप्यूटर विद्यार्थी जीवन में भी बहुत उपयोगी साबित हो रहा है क्योंकि इसके माध्यम से छात्र और छात्राएं ऑनलाइन क्लास कर सकते/सकती हैं या अपना असाइनमेंट तैयार कर सकते हैं या किसी परीक्षा का फॉर्म भरना या इंटरनेट पर कुछ सर्च करना इत्यादि कार्य कर सकते हैं ।
- कंप्यूटर का इस्तेमाल रेलवे में टिकट बुकिंग के लिए या इंटरनेट के माध्यम से ट्रेनों पर आगमन प्रस्थान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
- कंप्यूटर का इस्तेमाल मेडिकल क्षेत्र में व्यापक रूप से किया जा रहा है क्योंकि इसके इस्तेमाल से किसी बीमारी को डायगनोस किया जा सकता है उसके उपचार में इस्तेमाल किया जा सकता है ।
- कंप्यूटर का इस्तेमाल वैज्ञानिक रिसर्च, स्पेस रिसर्च में भी हो रहा है ।
- आज के युग में कंप्यूटर का इस्तेमाल डिफेंस में बहुत व्यापक रूप से किया जा रहा है । कंप्यूटर के इस्तेमाल सेफ्टी और सिक्योरिटी के रूप में डिफेंस में किया जा रहा है । कंप्यूटर के सीपीयू में सीसीटीवी जोड़कर लाइव वीडियो देख सकते हैं और निगरानी रख सकते हैं ।
- आजकल कंपनी में भी कंप्यूटर का इस्तेमाल बढ़ गया है क्योंकि इसके जरिए ईमेल भेज सकते हैं और वीडियोकॉन कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मीटिंग किया जा सकता है । बहुत सारी कंपनी अपने प्रोडक्ट की जानकारी वेबसाइट बनाकर देती है उसे हम कंप्यूटर के द्वारा या मोबाइल के द्वारा सर्च करके देख सकते हैं ।
निष्कर्ष :
टॉपिक Essay on Computer आज के समय को देखते हुए हम कह सकते हैं कि कंप्यूटर का इस्तेमाल हर किसी के जीवन में हो रहा है । विद्यार्थी अपने कौशल को विकसित करने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तथा सरकारी संस्थानों में भी इसका इस्तेमाल बढ़ गया है । बहुत सारे परीक्षाओं में भी कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य कर दिया गया है । हर तरफ कंप्यूटर का इस्तेमाल होना शुरू हो गया है, दुकानदार ग्राहक को बिल भी कंप्यूटर के माध्यम से निकाल कर दे रहे हैं । इस प्रकार आज के युग को हम कंप्यूटर का युग कह सकते हैं ।