Chirag Paswan and Shweta Tiwari : भारत में एनडीए की सरकार बन चुकी है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी भारत के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का शपथ ले चुके हैं। इस बार भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के कारण एनडीए गठबंधन का सरकार बनाना पड़ रहा है जिसमें चिराग पासवान का बहुत बड़ा योगदान है। चिराग पासवान एक कर्मठ ,योग्य तथा युवा नेता है। चिराग पासवान एक जाने माने राजनीतिज्ञ स्वर्गीय राम विलास पासवान के पुत्र हैं।
एनडीए की सीट के बंटवारे में चिराग पासवान को 5 सीटे मिली थी, जिसमें से चिराग पासवान ने 5 में से 5 सीटों पर जीत दर्ज की है। इस बार चिराग पासवान अपने पिता के सीट से चुनाव लड़े थे तथा उन्हानो जीत दर्ज कर के हाजीपुर के सांसद बने हैं तथा नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में शामिल हो गए हैं। अभी मंत्रिमंडल पद का बंटवारा तो नहीं हुआ है लेकिन जिन जिन सांसदों को मंत्री पद देना है उन सब ने अपना शपथ ग्रहण कर लिया है जिसमें से एक चिराग पासवान भी शामिल है। इन्हें कोई ना कोई मंत्री पद दिया जाएगा अभी तक मंत्री पद का खुलासा नहीं हो पाया है।
बिहार के छोरे ने किया हाजीपुर में कमाल :
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने पिछले दो बार से जमुई सीट पर जीत दर्ज करने के बाद इस बार अपने पिता कि सीट हाजीपुर से संसद का चुनाव लड़े तथा जीत भी दर्ज की एनडीए सरकार की ओर से चिराग पासवान की पार्टी को पांच सीटे मिली थी। 5 सीटों में से एक सीट पर खुद चिराग पासवान लड़े थे तथा और चार सीटों पर किसी अन्य को खड़ा किया था। चिराग पासवान की पांच सीटों में जीत दर्ज हासिल की तथा मोदी के कैबिनेट में शामिल हुए और मंत्री परिषद पद का शपथ ग्रहण भी किए।
पिता से सीखा है राजनीति का हुनर :
चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान उन्होंने अपने जीवन काल में 11 बार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा तथा 11 में से 9 बार जीत दर्ज की। रामविलास पासवान पांच बार केंद्र में मंत्री बने। अपने पिता से राजनीति का हुनर सीखकर चिराग पासवान ने भी इस लोकसभा चुनाव में अपना जलवा बिखेरा है तथा उन्होंने मंत्रिमंडल पद का शपथ ग्रहण किया है। चिराग पासवान में अब तक तीन बार संसदीय चुनाव जीता है तथा पहली बार वह मंत्रिमंडल पद का शपथ ग्रहण कर रहें हैं।
एक साथ काम कर चुके हैं चिराग पासवान और कंगना रनौत :
कंगना रनौत और चिराग पासवान एक साथ फिल्म में काम भी कर चुके हैं उन्होंने 2011 में ‘मिले ना मिले हम’ हिंदी फिल्म में एक साथ काम कर चुके हैं। फिल्मों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद चिराग पासवान ने राजनीति में कदम रखा है राजनीति में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
चिराग पासवान ने कब जीता पहला सीट :
चिराग पासवान ने 2014 में पहली बार जमुई से लोकसभा सीट लड़के जीत हासिल की थी तथा उसके बाद 2019 में उन्होंने जीत हासिल किया और इस बार और लगातार तीसरी बार हाजीपुर से चुनाव लड़के उन्होंने जीत हासिल की है और जीत हासिल करने के साथ ही उन्होंने मंत्रिमंडल पद का शपथ ग्रहण भी कर लिया हैं।
चाचा से मतभेद के बाद बनाई अलग पार्टी :
रामविलास पासवान की मृत्यु के बाद चिराग पासवान के चाचा से मतभेद हो जाने के कारण चिराग पासवान ने अपनी अलग पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बनाया तथा उसके प्रमुख भी बने चिराग पासवान और उनके चाचा दोनों ही एनडीए में शामिल थे तथा दोनों के बीच होड़ लगी थी, कि किसको सीट मिले और लास्ट में चिराग पासवान को 5 सीटे मिली तथा उसने 5 में से 5 सीटो पे जीत दर्ज़ किया।
चिराग पासवान और श्वेता तिवारी का ‘मिले ना मिले हम’ फिल्म का एक आइटम सॉन्ग ‘कट्टो गिलहरी छमक छल्लो रानी’ भी आजकल खूब वायरल हो रहा है तथा लोग इसे आजकल बहुत ज्यादा पसंद भी कर रहें हैं।
अगर आपको यह “Chirag Paswan and Shweta Tiwari” आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेंट कर के जरूर बताये ।