Site icon Sudiksha News

CAA NEWS UPDATE : देशभर में CAA लागू, गैर मुस्लिम शरणार्थियों को मिलेगी भारतीय नागरिकता, कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन

CAA SUDIKSHA NEWS

CAA : देशभर में लागू

भारत सरकार ने सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट यानी CAA का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, इसलिए यह कानून देश भर में लागू हो गया है । नागरिकता संशोधन कानून की वजह से भारत के बाहर से आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों को राहत मिलेगा । आपको ज्ञात होगा कि देशभर में भारी प्रदर्शन के बीच 2019 में संसद द्वारा CAA पारित किया गया था । यह नियम गैर मुस्लिम प्रवासियों जिसमें हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और इसाई शामिल है, के लिए नागरिकता प्रक्रिया को तेज करता है जो बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से चले गए हैं । केंद्र सरकार ने 11 मार्च, सोमवार के दिन इस कानून को लागू कर दिया है । लेकिन भारत के कुछ राज्य इस कानून से वंचित रहेंगे ।

किसे मिलेगी नागरिकता :

31 दिसंबर 2014 से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, फारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को नागरिकता दी जाएगी । इसी देश के लोगों को नागरिकता के लिए आवेदन करना होगा ।
इस कानून के लागू होने से भारतीय नागरिक को कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि संविधान के तहत भारतीयों को नागरिकता का अधिकार है ।

आवेदन कैसे करें :

आवेदन एक नवगठित पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जमा करना होगा । जिसमें नागरिकता के उम्मीदवारों को उस वर्ष की घोषणा करनी होगी जिसमें उन्होंने यात्रा दस्तावेजों के बिना भारत में प्रवेश किया था । आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे । इसके लिए सरकार ने एक वह पोर्टल भी जारी किया है ।

CAA लागू होने पर किसने क्या कहा :

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पहले मुझे नियमों को देखने दीजिए, अधिसूचना अभी जारी नहीं की गई है । यह चुनाव के लिए भाजपा का प्रचार है और कुछ नहीं है । दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने कहा कि 10 साल देश पर राज करने के बाद इन चुनाव के पहले मोदी सरकार CAA लेकर आई है । ऐसे वक्त जब गरीब और मध्यम वर्ग महंगाई से कराह रहा है और बेरोजगार युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठाकरे का रहा है । उन असली मुद्दों का समाधान करने की बजाय यह लोग CAA लाए हैं ।

AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने CAA नियमों को घोषणा के समय पर संदेश जताते हुए कहा कि क्रोनोलॉजी को समझे, समय को देखिए, तारीख का ऐलान होने वाला है । 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और सरकार अचानक इसे अधिसूचित करने के बारे में सोचती है । उन्होंने आगे कहा कि 5 साल तक सरकार क्या करती रही ? इसे पहले क्यों नहीं ले आये । सरकार ध्रुवीकरण में लगी है ।

FAQ

CAA के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?

पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के धार्मिक अल्पसंख्यक (हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई) जो 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत चले आए हैं, वे नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Exit mobile version